Thursday, October 18, 2018

Self Employment and Double Income By Dr. Anwer Jamal


*ALHAKEEM Wellness Education*
मैं रोज़गार के लिए सरकार और नीति में सुधार की लंबी चौड़ी बात करने के बजाय अपनी ज़िन्दगी का एक सच्चा वाक़या आपको बताता हूँ।
जब मैं B.Sc. कर रहा था और मुझे माल की ज़रूरत हुई तो मैंने सुन्नत के मुताबिक़ ख़ुद को ख़ुद रोज़गार दे दिया। मैं रोज़मर्रा की ज़रूरत की कुछ चीजें बेचकर *तुंरत* कमाने लगा। 
🔘
यह बिज़नेस मैंने लगभग 
Zero investment से शुरू किया था।
फिर मैंने अपने भाई बहनों को 'ख़ुद-रोज़गारी' का तरीक़ा सिखा दिया।
रब का शुक्र है कि वे भी तुरंत ही अच्छा और काफ़ी कमाने लगे।
💷💵💸💶💷💰
हमारे चारों तरफ़ लाखों लोग हैं, जो बहुत सी चीज़ें ख़रीदते हैं। आप उनकी ज़रूरत की चीज़ें बेचेंगे तो वे आपसे ख़रीदने लगेंगे।
यहां लोग पान, पानी और पनीर सब ख़रीदते हैं।
यहां गोबर और पेशाब तक बिकता है। बेकार चीज़ का भी कोई न कोई ख़रीदार है।
🐪🐫🐄🐂🐄
आप अच्छी क्वालिटी की अच्छी चीज़ें बेचेंगे तो लोग क्यों न ख़रीदेंगे?
आप हज़ार दो हज़ार या एक लाख, जितने भी बेरोज़गारों को मुझसे मिलाएंगे, मैं उन सबको केवल एक दिन में ही कमाई की राह दिखा दूंगा।
इन् शा अल्लाह!!!
🌿🌱🌿
अगर आप कहीं जाब करते हैं और आपको ज़्यादा इन्कम की ज़रूरत है तो आप अपने संपर्क में आने वाले लोगों को ज़ैतून के तेल और शहद के बारे में क़ुरआन और हदीस की जानकारी दें। 
मेडिकल साईन्स की ताज़ा रिसर्च में सामने आए फायदों के बारे में उन्हें बताएं।
आप फ़ेसबुक और व्हाट्स एप्प के ज़रिए यह जागरूकता फैलाएं।
जिन लोगों के एक दो बच्चे हैं। वे उनकी हेल्थ और वेलनेस को लेकर हमेशा चिंता करते रहते हैं। आप उनकी सेहत और हिफ़ाज़त के लिए ज़ैतून और शहद के फ़ायदे बताएं।
🌿
इससे उनमें जागरूकता awareness आएगी।
उनमें असली ज़ैतून और असली शहद की डिमांड पैदा होगी।
वे आपसे ये चीज़ें ख़रीदेंगे।
📊📊📊
आपको Extra Income होगी।
📖🎁
आप सलीक़े से कार्ड और पम्फ़लेट छपवा लें। फिर जुमा की नमाज़ के बाद शहर की हर मस्जिद के बाहर लोगो में बंटवा दें। रब के नियम से आपकी इनकम डबल से ज़्यादा हो जाएगी।
🗝
अल्लाह का नाम अल-हकीम है। उसने आपको यह मुबारक नाम दिया है।
आप हिकमत से काम लेंगे तो आपको रोज़गार तुरंत मिल सकता है और अगर आपको ज़्यादा इन्कम की ज़रूरत है तो आपकी इन्कम डबल भी हो सकती है।

फिर आप लोगों की ज़रूरत देखकर और ज़्यादा अच्छी चीज़ें बेच सकते हैं।
आपकी इन्कम ''डबल की डबल" हो जाएगी।
यह मेरी ज़िन्दगी में हो चुका है।
अब आपकी ज़िन्दगी में होगा।
नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत तिजारत (Business) को अपनाओ।

No comments:

Post a Comment