Thursday, February 20, 2020

आवागमन: कौन सा कर्म गाय और कुत्ता बनने का कारण है? AWAGAMAN में विश्वास रखने वाले बताएं

पीरियड में खाना पकाने वाली औरतों को लेकर धर्मगुरु के विवादित बयान पर बवाल

अहमदाबाद, एजेंसी,Last Modified: Tue, Feb 18 2020. 20:08 IST



गुजरात के एक धार्मिक नेता ने कहा है कि मासिक धर्म (पीरियड) के समय पतियों के लिए भोजन पकाने वाली महिलाएं अगले जीवन में जानवर के रूप में जन्म लेंगी, जबकि उनके हाथ का बना भोजन खाने वाले पुरुष बैल के रूप में पैदा होंगे।स्वामीनारायण मंदिर से जुड़े स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी ने कथित तौर पर यह टिप्पणी की है। इस बयान के सामने आने के बाद बवाल शुरू हो गया है।
यह स्वामीनारायण मंदिर भुज स्थित श्री सहजानंद गर्ल्स इंस्टिट्यूट (एसएसजीआई) नाम के उस कॉलेज को चलाता है जिसकी प्रधानाचार्य और अन्य महिला स्टाफ ने यह देखने के लिए 60 से अधिक लड़कियों को कथित तौर पर अंत:वस्त्र उतारने को विवश किया कि कहीं उन्हें माहवारी तो नहीं हो रही। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि लड़कियों ने कथित तौर पर हॉस्टल का वह नियम तोड़ा था जिसमें मासिक धर्म के समय लड़कियों के अन्य लोगों के साथ खाना खाने की मनाही है।
//////////////////////////
मैंने इस ख़बर को पढ़कर फ़ेसबुक पर आवागमन की एक पोस्ट पर यह कमेंट किया है:
मेरे घर के बाहर एक कुतिया ने कुछ बच्चों को जन्म दिया। मैंने उनकी देखभाल की।
अब एक स्वामी जी से पता चला है कि वह कुतिया पिछले जन्म में वैदिक नारी थी लेकिन मासिक धर्म में रसोई में खाना बनाने के कारण वह कुतिया बन गई है। उस कुतिया को भी यह बात पता नहीं थी। मैंने उसे सूचित कर दिया है। वह पूछ रही है कि मर्दों को मासिक धर्म नहीं होता। फिर कुत्ता कौन बनता है और क्यों?
मैं उस कुतिया को संतुष्ट नहीं कर पाया।
मासिक धर्म वाली स्त्री के हाथ से खाना स्वीकार करके खाने वाला पुरुष बैल बन जाता है। यह बात भी एक स्वामी जी ने बताई है। मैंने एक बैल को यह बात बताई कि भाई आप सतर्क रहते तो बैल न बनते। वह बैल पूछ रहा है कि फिर गाय क्या खाकर गाय बनी है?
मैं बैल और कुतिया, दोनों के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाया। किसी भाई को पता हो तो कृपया उत्तर दें। कुतिया और बैल दोनों अपने प्रश्नों के उत्तर की प्रतीक्षा में हैं।

2 comments:

  1. अफसोस।
    निंदनीय घटना। एसे स्वांमी व स्टाफ पर मानहानि व हेरेस्मेंट का मुक़द्दमा दर्ज कराना चाहिए।
    किस युग मे जी रहें हें।

    ReplyDelete
  2. कुत्तों के कौन से पाप और गायें बनने के कौन से पाप कारण बनते हें?
    सबके यही सवाल मन में आता है ।

    ReplyDelete