Friday, March 13, 2020

#corona से बचने के लिए बार बार वुज़ू और शुक्र करें क्योंकि शुक्र से immunity पावरफ़ुल होती है

Shubham Balande ने फ़ेसबुक पर एक ग्रुप में लिखा: कुछ मुस्लिम भाई कहते है कुरान में हर सवाल का जवाब है!
मुल्लाजी ज़रा कोरोना के इलाज का फार्मूला ढूंढ के बताइए 😋
🌹💚🌹
इस पर हमने यह जवाब दिया:
मुल्ला जी ने #corona से बचने का पता लगा लिया है कि कोरोना का इलाज बार बार वुज़ू करना है और शुक्र करना है।
शुक्र करने से इम्यूनिटी पावरफ़ुल होती है और कोरोना को रोकने का एकमात्र तरीक़ा यही है कि
अपनी इम्यूनिटी मज़बूत बनाई जाए।
सांप और चमगादड़ के मांस न खाए जाएं।
इस्लाम में जिन जानवरों का मांस खाना हलाल है, उन्हें खाकर आज तक मक्का मदीना से लेकर हरिद्वार के पास बसे ज्वालापुर तक और गढ़वाल और नेपाल तक कोई छूत का रोग या महामारी नहीं फैली।
कश्मीरी पंडित मांसाहारी है। उनमें कोई महामारी नहीं फैली।
बंगाल और उड़ीसा के पंडित जी दबाकर मच्छी चावल खाते हैं और कोई महामारी नहीं फैली क्योंकि मछली इस्लाम में हलाल फ़ूड है। आप गूगल सर्च करके *#science_of_gratitude* पढ़ें।


No comments:

Post a Comment