Translate

Wednesday, January 2, 2019

Har Dard ki dawa, Natural Herbal Medicines for Pain -Dr. Anwer Jamal

दीन की दावत देने वाले को कुछ ऐसे नुस्ख़ों के बारे में जानना ज़रूरी है, जो दर्द दूर करते हैं ताकि अपने जिस्म में दर्द हो तो उसे दूर कर ले और अगर सुनने वाला दर्द से कराह रहा है तो उसका दर्द दूर कर दे। वर्ना दर्द में न तो दीनदार कहीं जा सकेगा और न दूसरा अपने दर्द की वजह से उसकी बात सुन सकेगा।
इसके अलावा बहुत से लोग कम आमदनी या ग़रीबी की वजह से एलोपैथिक दवाएं नहीं लेते। कुछ अमीर लोग ये दवाएं लेने के बाद भी आराम महसूस नहीं करते।
आज ऐसे सब लोगों के लिए असरदार और सस्ती दवाओं की जानकारी दे रहे हैं। इनके अलावा भी बहुत सी और दवाएं हैं। जिन्हें हम बताते रहेंगे, इन् शा अल्लाह!
दीन के दाई सब धर्म के लोगों के दर्द में काम आने वाले तभी बन सकते हैं, जब उन्हें नबियों की तरह जड़ी बूटियों और फलों से इलाज करना आता होगा। सो सभी मुबल्लिग़ तिब्बे नबवी ज़रूर पढ़ें।
फ़िलहाल हम कुछ ऐसे नुस्ख़े लिख रहे हैं, जो जड़ी बूटियों से बनते हैं लेकिन ये बाज़ार में तैयार मिलते हैं।
1. गठिया (Gout) का ख़ात्मा
डा. हसीबुर्-रहमान साहिब (ज़िला अस्पताल के सामने तुलसी क्लिनिक चलाते हैं) उनसे Bulandshahr U.P. में मुलाक़ात हुई। उन्होंने यूनानी मेडिसिन का एक कीमती गुप्त राज़ बताया कि गठिया आधा ग्राम सुरंजान मीठा (Suranjan Sheerin 500 mg.) बारीक पीसकर सुबह शाम दो बार कुछ माह खाने से पूरी तरह ख़त्म हो जाती है लेकिन आधा ग्राम की dose ज़रूरी है। उन्होंने बार बार 'आधा ग्राम' पर ज़ोर दिया। बाज़ार में तैयार माजून ए सुरंजान से यह dose नहीं मिल पाती।
गठिया के मरीज़ इस नुस्ख़े से फ़ायदा उठाएं। गठिया के जिस मरीज़ को डायबिटीज़ हो, वह भी सुरंजान शीरीं का सकता है।
Majun Suranjan is beneficial in rheumatoid arthritis, osteoarthritis, and gout.


2. कमर दर्द, जोड़ों और मसल्स के दर्द (Musculoskeletal Pain)
से परेशान मरीज़ देवबन्द उत्तर प्रदेश के हकीमों के इस सदाबहार नुस्ख़े से फ़ायदा उठाएं। देवबन्द के अलहकीम दवाख़ाना पर ख़िदमत अंजाम देने वाले हकीम यूनुस ख़ान हर तरह के दर्द के इलाज के स्पेशलिस्ट हैं और मोबाईल नंबर 09548518879 पर दिन में मरीजों को घर बैठे सलाह देते हैं। उनके एक नुस्ख़े से बहुत लोगों को दर्द से नजात मिली है, वह यह है:
1. माजूने सुरंजान  Majun Suranjan 120 gm.
2. माजून ए फ़लासफ़ा Majun Falasfa 120 gm.
3. माजून ए अज़ाराक़ी Majun Azaraqi 60 gm.
इन तीनों हर्बल यूनानी दवाओं को मिक्स करके एक डिब्बे में रख लें। सुबह शाम 7-7 ग्राम दो बार यह दवा खाना खाने के एक घंटा बाद हल्के गर्म पानी से लें।
नोट: गर्भवती औरतें इस नुस्ख़े को न लें।

ये तीनों दवाएं आपके बदन से दर्द को दूर करेंगी। दर्द दूर होने के बाद भी आप माजून ए फ़लासफ़ा रोज़ इस्तेमाल करते रहें तो आपकी जवानी बरक़रार रहेगी।
Majun Falasfa is a popular Unani medication used in the management of several disorders affecting the urinary system, nervous system, and the male reproductive system. It strengthens these organs and increases the overall health and stamina of a person. Majun Falasfa can improve the fertility rate by stimulating the healthy sperm count and density of the semen. It contains the aphrodisiac properties which helps in enhancing the vigor and reduce the impotence chances in men.
इसके अलावा उनके कुछ ख़ास नुस्ख़े हैं, जिन्हें वह अलग अलग कैफ़ियत वाले मरीजों को उनके दर्द की हालत देखकर देते हैं। जिसकी वजह से बहुत ज़्यादा मरीजों को आराम मिलता है।

3. घीक्वार का हलवा बनाने का तरीका -
आपको एलोवेरा जेल, आटा, घी, छोटी इलायची का पाउडर गुड़बंदी बादाम, बारीक कटा हुआ नारियल और पिस्ता जैसे पसंद के अन्य मेवे की जरुरज़ होगी। सबसे पहले घी में आटे को भून लें। फिर उसमें एलोवेरा जेल और बाक़ी चीज़ें मिला लें। साथ ही इसमें ज़ायक़े के मुताबिक़ चीनी भी मिला लें। अब इसको लड्डू का आकार दें। आपके एलोवेरा के लड्डू तैयार हैं। ये लड्डू जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिए जितना इस्तेमाल में आ सकें उतने लड्डू ही बनाएं। एयरटाइट कंटेनर में रखें।
यह लड्डू बुजुर्गों और जिम करने वाले नौजवानों और दूध पिलाने वाली मांओं के लिए काफ़ी फायदेमंद है क्योंकि यह हड्डियों को मजबूत बनाकर रखता है। जोड़ों के दर्द से राहत देने का भी काम भी करता है यह लड्डू।
एलोवेरा का लड्डू महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है। ये महिलाओं की हर तरह की कमज़ोरी को दूर करता है। प्रसव के बाद की कमजोरी को दूर करने के लिए इस लड्डू को सुबह शाम दूध के साथ लेने से फायदा होगा।
ये लिवर के लिए टॉनिक का काम भी करता है और आपकी पाचन क्षमता को मजबूत बनाता है। इसके साथ ही ये आपके खून को साफ करता है और शरीर में खून की कमी को दूर करता है।
ये शरीर के हर तरह की सूजन को दूर करता है। साथ ही अगर आप अपने वज़न को नियंत्रित करना चाहते हैं तो भी इस लड्डू का सेवन करने से आप वज़न में फर्क देख सकेंगे।

4.सिर दर्द का ख़ात्मा Headache
शिर:शूलादि वज्र रस (Shir Shluadi Vajra Ras) 11 तरह के दर्द दूर करता है। खाना खाने के आधा घंटा बाद 1-2 गोली पीसकर गाय, बकरी के दूध या पानी से लें।
ये सभी नुस्ख़े किसी हकीम या वैद्य की निगरानी में लें।

5. दर्द दूर करने वाले चमत्कारी तेल (Herbal Oils for Pain)
हर जटिल बीमारी का आसान और सस्ता इलाज
कोई आदमी ग़रीब  हो और किसी भी बीमारी से दुखी हो और वह बीमारी एलोपैथी में चाहे लाईलाज हो जैसे कि गुर्दा फ़ेल हो जाना तो वह अलीगढ़ में, मौहल्ला दोहर्रा में जाए और दुनिया में मशहूर होम्योपैथ डा. एहसानुल्लाह ख़ान साहिब से बहुत कम ख़र्च में इलाज करा ले। रब ने चाहा तो उसके गुर्दे फिर से ठीक हो जाएंगे। बहुत लोगों के गुर्दे, कैंसर और जटिल रोग ठीक हो चुके हैं। उनका मोबाईल नंबर है: +91-9760291236
मैं ने 80 साल के बूढ़े प्रधान रामकुमार शर्मा जी को डाक्टर साहिब के पास भेजा। सिर्फ़ 15 दिन में ही उनके फ़ेल हो चुके गुर्दे फिर से ठीक हो गए और उनका डायलिसिस बन्द हो गया।
आपको इस पोस्ट में बहुत ज़्यादा जानकारी दी गई है। अब आप इससे फ़ायदा उठाएं।
अगर आपके पास भी ऐसा कोई असरदार नुस्ख़ा है या आप कोई और काम की बात जानते हैं तो कमेंट में लिखे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment